उत्तराखंड मौसम विभाग ने 3 घंटे का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने उत्तरकाशी पिथौरागढ़ और चमोली जनपदों में येलो अलर्ट जारी करते हुए कहीं-कहीं गरजन वाले बादल विकसित होने तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी आने की संभावना के साथ-साथ कहीं-कहीं हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने राज्य के शेष जनपदों में मौसम सामान्य रहने की बात कही है मौसम विभाग ने सुबह 6:00 बजे से लेकर 9:00 तक जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान में पिछले घंटों मालदेवता में 11 श्रीनगर, मोकमपुर में 8.5 जॉली ग्रांट, देहरादून में 7.5 हाथीबकड़ कला में 7 चौबटिया, रानीखेत में 5.5 रुद्रप्रयाग में पांच मिलीमीटर के अलावा पिथौरागढ़ में 03 देवप्रयाग . रुड़की में 02 मथेला में 1.5 बद्रीनाथ रानी चोरी ऋषिकेश में 01 चमोली में 0.5 भरसर में 0.5 ज्यूलीकोट तथा कोश्याक़ुटोली में 0.5 एमएम बरसात रिकॉर्ड की है।
अप्रैल के पहले पखवाड़े में राष्ट्रीय राजधानी में भीषण गर्मी पड़ रही है, वहीं उत्तराखंड के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं, जिससे तापमान में कुछ डिग्री की गिरावट आई है। गुरुवार को राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।

