25 मार्च से हरिद्वार के देवपुरा स्थित ‘हरिद्वार स्पोर्ट्स कंपलेक्स’ की शुरुआत हो जाएगी। खेल और अन्य फिजिकल एक्टिविटीज के शौकीन लगातार अपने-अपने पसंदीदा खेलो के लिए बुकिंग रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं। 25 मार्च तक स्पोर्ट्स कंपलेक्स प्रबंधन की ओर से डिस्काउंट के तहत सभी फैसेलिटीज और कोचिंग के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा रहे है। ये ऑफर 25 मार्च तक के लिए वैलिड है, आप भी डिस्काउंट रेट पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
अभी इन दामों पर हो रहे रजिस्ट्रेशन
हरिद्वार स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में कई इनडोर और आउटडोर गेम्स की फैसिलिटी मौजूद है। साथ ही नए खिलाड़ियों को यहां कोचिंग भी मुहैया कराई जाती है। यहां फिलहाल बैडमिंटन खेल की एक महीने की फीस 3,000 रुपए जबकि सालाना फीस महज 16,000 रुपए रखी गई है। वहीं अगर इनडोर क्रिकेट की की बात करें तो महज 10,000 रुपए सालाना देकर आप इस सुविधा का आनंद ले सकते हैं।

