
रुड़की। एआरटीओ (प्रशासन) रुड़की, एलविन रॉक्सी द्वारा आज रुड़की नहर किनारे नंबर प्लेट बनाने वाले दुकानदारों के यहां चेकिंग की गई। सीएम पोर्टल पर लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेकर अनाधिकृत स्टीकर, हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट, प्रेशर हॉर्न न लगाने की चेतावनी दी गई। एआरटीओ ने सभी दुकानदारों को अवगत करवाया कि सरकारी फीस जमा करके अधिकृत डीलर से ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ही लगवाएं और किसी भी प्रकार के अनाधिकृत स्टिकर, प्रेशर हॉर्न न लगाए अन्यथा कार्यवाही की जायेगी। मैदानी क्षेत्रों में अधिक कोहरे में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट रात्रि में चमकती है जिससे दुर्घटना के कम आसार होते है। फर्जी नंबर प्लेट लगाकर घूम रहे वाहनों की शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है।
एआरटीओ ने सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी दुकानदार की शिकायत मिली तो सीधी कार्यवाही होगी।


