ऑनलाइन लोन दिलाने, अश्लील वीडियो और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश।
पुलिस व उत्तराखंड एस टी एफ की संयुक्त टीमें कर रही है साइबर अपराध की गहन जाँच।
लक्सर। दिनांक 17.11.2025 को एसटीएफ उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा भारत के विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोगों को फर्जी कॉल कर लोन दिलाने, शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा कमाने का लालच देने तथा अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ऑनलाइन ठगी करने वाले साइबर गैंग की जांच हेतु हरिद्वार पहुंची।
उनकी जांच में सामने आया कि ठगी से हड़पे गए रुपये जनपद हरिद्वार के थाना लक्सर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के नाम पर खोले गए बैंक खातों में ट्रांसफर किए जा रहे थे। इसके अतिरिक्त, बैंक खातों से लिंक संदिग्ध मोबाइल नंबर भी लक्सर क्षेत्र में सक्रिय पाए गए।
इसी क्रम में सौरभ राठौर पुत्र मेमचन्द निवासी ग्राम तिलकपुरी, लक्सर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर कोतवाली लक्सर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।
आरोपी सौरभ राठौर से पूछताछ में आकाश पुत्र सुशील निवासी तिलकपुरी, लक्सर तथा पश्चिम बंगाल निवासी एक युवती का नाम भी प्रकाश में आया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार ऑनलाइन ठगी में शामिल गैंग की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली लक्सर पुलिस द्वारा विशेष टीम गठित की गई।
गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार सुरागरसी व पतारसी करते हुए देहरादून से आकाश राठौर पुत्र सुशील निवासी ग्राम तिलकपुरी, थाना लक्सर, हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया।
आरोपी आकाश राठौर और सौरभ राठौर का पश्चिम बंगाल की एक युवती से मोबाइल के माध्यम से संपर्क था।
यह गिरोह विभिन्न राज्यों के लोगों को लोन देने तथा शेयर मार्केट में भारी मुनाफा देने का झांसा देकर उनसे पैसे हड़पता था। ठगी से प्राप्त धनराशि आरोपियों के बैंक खातों में डलवाने के लिए लोगों को लालच देकर अपने साथ अपराध में शामिल करते थे।
युवती द्वारा उन्हें पाकिस्तान व सऊदी अरब के मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए गए, जिनसे इनका संपर्क स्थापित होना पाया गया जो देश की सुरक्षा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील मामला भी है।
आरोपी यूपीआईडी व बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने पर मोटी रकम देने का लालच देकर अपने नेटवर्क को विस्तार दे रहे थे, आरोपी एक संगठित गिरोह की तरह मिलकर लगातार साइबर अपराध को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा काफी मेहनत एवं लगन के साथ उक्त प्रकरण में सही कार्यवाही कर अभियुक्तों के मंसूबों पर पानी फेर दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
आकाश राठौर पुत्र सुशील निवासी ग्राम तिलकपुरी, थाना लक्सर, जनपद हरिद्वार

